khan sir fb4ITG 1733733488347

बच्चों को पढ़ाने वाले खान सर खुद इस एंट्रेंस एग्जाम में हो गए थे फेल, जानिए कितने पढ़े-लिखे

AT SVG latest 1

10 Dec 2024

khan sir fb6ITG 1733733482167

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अधिकतर कैंडिडेट खान सर को जानते ही हैं.

Khan Sir 10ITG 1733657570037 scaledITG 1733657816262

डिहाइड्रेशन और फीवर के बाद उन्हें प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल ही वो बीपीएससी अभ्यर्थ‍ियों के आंदोलन में शामिल हुए थे.

Khan Sir 4ITG 1733657561544

खान सर उन लोगों में से एक हैं, जो बेहद कम फीस पर लोगों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं, इसके अलावा इनके पढ़ाने का अंदाज भी बेहद अलग है.

Khan Sir 7ITG 1733657565762

खान सर का जन्म जुलाई 1988 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.

khan sir fb8ITG 1733733483723

खान सर एक मुस्लिम परिवार से हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के कंटेट को पढ़ाते हैं.

khan sir fb2ITG 1733733485149

इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार, खान सर का असली नाम फैजल खान हैं, उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातकोत्तर किया है, और भूगोल में मास्टर डिग्री है.

khan sir fb3ITG 1733733486807

खान ने सर ने अपनी शिक्षा उत्तर प्रदेश के देवरिया के रमार मिशन स्कूल से की है. 8वीं पास करने के बाद उन्होंने भारतीय सेना में शामिल होने का मन बना लिया था.

khan sir fb1ITG 1733733489881

हालांकि वे सैनिक स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम में असफल रहे थे. इसके बाद उन्होंने पॉलिटेक्निक परीक्षा की तैयारी की लेकिन इसमें भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए.

Khan Sir in KBCITG 1733733474051

बता दें कि उन्होंने 10वीं की पढ़ाई अंग्रेजी मीडियम और 12वीं की स्कूलिंग हिंदी मीडियम स्कूल से की. 

khan sir fb9ITG 1733733476924

उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सांइस में ही पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है. वहीं, भूगोल विषय से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

खान सर अपने पढ़ाने के तरीके से छात्रों को इतना प्रभावित किया था कि कोचिंग के मालिक को डर था अगर उन्होंने कोचिंग छोड़ दिया तो छात्र भी वहां से क्लास लेना छोड़ देंगे.