कम खर्च में वातानुकूलित यात्रा का लाभ उठा सकें, इसके लिए थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के डिब्बों को ट्रेनों के साथ जोड़ा गया.
Pic Credit: urf7i/instagramअधिकतर लोग थर्ड एसी और थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास को एक जैसा ही समझ लेते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramआइए जानते हैं थर्ड एसी और थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के बीच का अंतर.
Pic Credit: urf7i/instagramसामान्य थर्ड एसी में कुल 72 सीटें होती हैं. वहीं, थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में 83 सीटें होती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramअगर हम किराए की बात करें तो ऐसी इकोनॉमी क्लास का किराया सामान्य थर्ड एसी क्लास के किराए से 8% कम होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramथर्ड एसी इकोनॉमी क्लास के शौचालय में भी दिव्यांगजनों के प्रवेश के लिए अनुकूल प्रावधान किए गए हैं
Pic Credit: urf7i/instagramसीटों का निर्माण बेहतर और मॉडल डिजाइन में किया गया है.
Pic Credit: urf7i/instagramहर एक पैसेंजर के लिए यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और रीडिंग लाइट की व्यवस्था भी की गई है.
Pic Credit: urf7i/instagramथर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में एसी की ठंडी हवा हर पैसेंजर तक पहुंची इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके साथ ही मिडिल और अपर बर्थ तक पहुंचने के लिए आरामदायक और आधुनिक सीढ़ी का भी निर्माण किया गया है.
Pic Credit: urf7i/instagramयही नहीं इन कोचों में फायर सेफ्टी की भी बेहतरीन व्यवस्थ है.इसके साथ ही साथ सीसीटीवी कैमरा भी लगा होता है.
Pic Credit: urf7i/instagram