कितनी होती है केंद्रीय विद्यालय की फीस? सालभर में बस एक बार देने होते हैं इतने पैसे

30 June 2025

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) स्कूलों में केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन मिलता है.

Credit: India Today

देश में कुल 1256 केंद्रीय विद्यालय हैं. आइए जानते हैं केवी में बच्चों की कितनी फीस होती है.

Credit: India Today

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन फीस मात्र 25 रुपये है और रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये है.

Credit: India Today

कक्षा 9वीं से 10वीं तक, ट्यूशन फीस 200 रुपये है. कक्षा 11वीं-12वीं कॉमर्स और ह्यूमेनिटी के लड़कों को लिए फीस ट्यूशन 300 रुपये है.

Credit: India Today

कक्षा 11वीं और 12वीं में साइंस विषय से पढ़ाई कर रहे लड़कों की फीस ट्यूशन 400 रुपये हैं. वहीं, महिलाओं के लिए ट्यूशन फीस माफ है.

Credit: India Today

गर्ल स्टूडेंट्स के लिए ट्यूशन फीस जीरो है लेकिन लड़कों को हर महीने ट्यूशन फीस जमा करने का प्रावधान है.

Credit: India Today

इसके अलावा छात्र और छात्राओं दोनों को विद्लाय विकास निधि फंड जमा करना होता है.

Credit: India Today

कक्षा 1 से लेकर 10 तक और कक्षा 11वीं-12वीं कॉमर्स और ह्यूमेनिटी के स्टूडेंट्स हर महीने 500 रुपये जमा करने होते हैं.

Credit: India Today

कक्षा 1 से लेकर 12वीं से सभी स्टूडेंट्स को हर महीने 100 रुपये कंप्यूटर फीस देनी होती है.

Credit: India Today

इसके अलावा कक्षा 11वीं-12वीं साइंस और कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स के लिए ट्यूशन फीस 150 रुपये है.

Credit: India Today