30 June 2025
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) स्कूलों में केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों के बच्चों को एडमिशन मिलता है.
Credit: India Today
देश में कुल 1256 केंद्रीय विद्यालय हैं. आइए जानते हैं केवी में बच्चों की कितनी फीस होती है.
Credit: India Today
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन फीस मात्र 25 रुपये है और रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये है.
Credit: India Today
कक्षा 9वीं से 10वीं तक, ट्यूशन फीस 200 रुपये है. कक्षा 11वीं-12वीं कॉमर्स और ह्यूमेनिटी के लड़कों को लिए फीस ट्यूशन 300 रुपये है.
Credit: India Today
कक्षा 11वीं और 12वीं में साइंस विषय से पढ़ाई कर रहे लड़कों की फीस ट्यूशन 400 रुपये हैं. वहीं, महिलाओं के लिए ट्यूशन फीस माफ है.
Credit: India Today
गर्ल स्टूडेंट्स के लिए ट्यूशन फीस जीरो है लेकिन लड़कों को हर महीने ट्यूशन फीस जमा करने का प्रावधान है.
Credit: India Today
इसके अलावा छात्र और छात्राओं दोनों को विद्लाय विकास निधि फंड जमा करना होता है.
Credit: India Today
कक्षा 1 से लेकर 10 तक और कक्षा 11वीं-12वीं कॉमर्स और ह्यूमेनिटी के स्टूडेंट्स हर महीने 500 रुपये जमा करने होते हैं.
Credit: India Today
कक्षा 1 से लेकर 12वीं से सभी स्टूडेंट्स को हर महीने 100 रुपये कंप्यूटर फीस देनी होती है.
Credit: India Today
इसके अलावा कक्षा 11वीं-12वीं साइंस और कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स के लिए ट्यूशन फीस 150 रुपये है.
Credit: India Today