1 MAR 2025
Credit: META
कुछ ही दिनों में स्कूलों में बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
Credit: Credit name
ऐसे में पेरेंट्स बच्चों के एडमिशन को लेकर परेशान रहते हैं कि एडमिशन के लिए किस प्रोसेस से गुजरना होगा.
Credit: Credit name
जानकारी के अभाव में कई पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय (KV) में नहीं करवा पाते हैं.
Credit: Credit name
आज हम आपको बताते हैं केंद्रीय विद्यालय (KV) में एडमिशन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए. तो चलिए बताते हैं प्रोसेस.
Credit: Credit name
रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद आपको केंद्रीय विद्यालय (KV) की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा.
Credit: Credit name
यहां आपको सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
Credit: Credit name
आपको बता दें कि केवी में पहली क्लास में एडमिशन के लिए आपके बच्चे की उम्र कम से कम 6 साल होनी चाहिए.
Credit: Credit name