आजादी की लड़ाई में 'बापू' के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ी थीं 'बा'
By Aajtak Education
11 April 2023
देश की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाली कस्तूरबा गांधी का जन्म आज ही के दिन 11 अप्रैल 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था.
वह एक धनी परिवार में पैदा हुई थीं. महज़ 13 साल की उम्र में उनकी शादी मोहनदास करमचंद गांधी से हुई. इसके बाद वह राजकोट आ गईं.
शादी से पहले तक उन्होंने कोई पढ़ाई नहीं की थी. मोहनदास गांधी ने शादी के बाद उनकी पढ़ाई-लिखाई शुरू कराई.
कस्तूरबा दक्षिण अफ्रीका में रहते हुए पॉलिटिक्स और सोशल एक्टिविज़्म में कूदीं. 1913 में वह दक्षिण अफ्रीका में जेल भी गईं.
जब महात्मा गांधी ने भारत में स्वाधीनता का बिगुल फूंका, तो कस्तूरबा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलीं.
वह गांधी के सभी आंदोलनों में उनके साथ रहीं. इसी के चलते 1939 में वह अंग्रेज सरकार द्वारा गिरफ्तार भी की गईं.
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 1942 में वह फिर गिरफ्तार हुईं और 1944 में जेल में ही ब्रोंकाइटिस और निमोनिया के चलते उनका देहांत हो गया.
देश के प्रति अपना सर्वस्व न्योछावर करने के उनके जज़्बे के चलते ही उन्हें पूरा देश 'बा' के नाम से जानता है.
ये भी देखें
आने वाला है CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, सामने आया बड़ा अपडेट!
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर को हाफिज-ए-कुरान क्यों कहते हैं?
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स लिए खुशखबरी, टेक्नीशियन पद यहां निकली भर्ती
भारत के सामने कहीं नहीं टिकता... जानिए पाकिस्तान के पास टोटल कितना सोना है?