26 Nov 2024
अंग्रेजों ने भारत पर शासन के दौरान रेलवे लाइन, कई इमारतें और कई पुलों का निर्माण करवाया था.
देश में आज भी अंग्रेजों द्वारा बनाए हुए कई पुल मौजूद हैं जिनमें से एक है उत्तर प्रदेश के कानपुर का गंगापुल.
कानपुर में 150 साल से ज्यादा पुराना गंगापुल आवाजाही के लिए काफी समय पहले बंद कर दिया गया था, हाल ही में इसका एक हिस्सा भरभराकर गिरा है.
ब्रिटिश समाज के इंजीनियर्स ने इस पुल का निर्माण किया था. इस पुल के ऊपर वाहन चलाते थे, नीचे साइकिल और पैदल सवार गुजरते थे.
कहा जाता है अंग्रेजों के समय यह पुल कानपुर से लखनऊ जाने वालों के लिए अकेला रास्ता हुआ करता था.
यह पुल आजादी की लड़ाई का साक्षी रहा है. क्रांतिकारी जब गंगा पार कर रहे थे तब अंग्रेजों ने इस पुल के ऊपर से उनपर फायरिंग कर दी थी.
अंग्रेजों ने कानपुर को उन्नाव-लखनऊ से जोड़ने के लिए 1875 में इस गंगा पुल का निर्माण कराया था.
गंगापुल का निर्माण कार्य ईस्ट इंडिया कंपनी के इंजीनियरों ने कराया था, जिसके लिए मैस्कर घाट पर प्लांट लगाया गया था.
इस पुल को बनाने में साल साल चार महीने का समय लगा था.
1910 में इसी पुल के करीब ही ट्रेनों के संचालन के लिए एक रेलवे ब्रिज बनवाया था. रोजाना 22 हजार चौपहिया-दोपहिया समेत 1.25 लाख लोग इस पुल से गुजरते थे.