12वीं पास के लिए सेना में शामिल होने का मौका, इतनी है सैलरी

12 Oct 2024

सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इंडियन आर्मी की 10+2 53वीं टेक्निकल एंट्री स्कीम का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

इस सेना भर्ती अभियान (टेक्निकल एंट्री स्कीम 53) के माध्यम से कुल 90 रिक्तियों को भरा जाएगा. चयनित होने के बाद उम्मीदवारों की पांच साल की ट्रेनिंग होगी. 

वैकेंसी

इसमें चार साल का कोर्स करवाया जाएगा. चार साल कोर्स के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ लेफ्टिनेंट की रैंक और परमानेंट कमिशन दिया जाएगा. यह कोर्स जुलाई 2025 में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून में शुरू होगा.

जुलाई 2025 से शुरू होगा कोर्स

मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मेथ्स (PCM) के साथ 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए. साथ ही इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE Mains 2024 दिया हो.

शैक्षणिक योग्यता

वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 1 जुलाई 2025 को कम से कम साढ़े 16 साल और अधिकतम साढ़े 19 साल तक ही होनी चाहिए.

आयु सीमा

योग्य आवेदकों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसमें क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा.

चयन प्रक्रिया

शॉर्टलिस्ट के लिए मार्क्स की कट-ऑफ दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी. एसएसबी इंटरव्यू जनवरी से मार्च 2025 तक चलेंगे. हालांकि इंटरव्यू डेट चुनने का मौका दिसंबर में ऑनलाइन विंडो के जरिए दिया जाएगा.

कब होगा इंटरव्यू?

चार साल की ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को ट्रेनिंग का 56100 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. इसके बाद कमिशंड होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के तहत 17 से 18 लाख रुपये (सालाना) दिया जाएगा.

इतना मिलेगा स्टाइपेंड

भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के होमपेज पर 'Officer Entry Apply/Login' पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.

कैसे करें अप्लाई?

जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें. आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, आगे के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.