अगले 5 साल में कौन-कौन से काम पूरी तरह AI से होने लग जाएंगे? Grok, Chatgpt ने बताया

05 Aug 2025

बदलती टेक्नोलॉजी और AI की बढ़ती पकड़ के साथ-साथ आने वाले पांच सालों में कई ऐसे काम हैं जिन्हें पूरी तरह से AI करने लगेगा,

Photo: Pixabay

हमले AI टूल्स Chatgpt और Grok से पूछा कि वे कौन-सी नौकरियां हैं और जो आने वाले पांच सालों में पूरी तरह से AI करने लगेगा. आइए जानते हैं दोनों ने क्या जवाब दिए.

Photo: Pixabay

Chatgpt के अनुसार, अब ज़्यादातर कंपनियां AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल करने लगी हैं. अगले 5 सालों में यह सिस्टम इतना स्मार्ट हो जाएगा कि कॉल सेंटर और ऑनलाइन कस्टमर केयर में इंसानों की ज़रूरत बेहद कम रह जाएगी.

Photo: Pixabay

इसके अलावा चैट जीपीटी ने बताया कि न्यूज़ समरी, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन और ब्लॉग आइडियाज जैसे बेसिक कंटेंट AI से ही बनने लगेंगे. इंसानी क्रिएटिविटी की ज़रूरत सिर्फ हाई-लेवल राइटिंग में रहेगी.

Photo: Pixabay

AI आधारित ऑटोमेशन टूल्स तेजी से डेटा एंट्री, फॉर्म स्कैनिंग और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन जैसे कामों को इंसानों से बेहतर और तेज़ी से कर पाएंगे.

Photo: Pixabay

AI पहले से ही कई भाषाओं में अनुवाद और ऑडियो से टेक्स्ट निकालने का काम करता है. अगले कुछ सालों में यह काम लगभग पूरी तरह से AI पर शिफ्ट हो जाएगा.

Photo: Pixabay

लोगो बनाना, सोशल मीडिया पोस्ट डिज़ाइन करना या टेम्पलेट एडिट करना जैसे काम अब AI से सेकंडों में हो रहे हैं.

Photo: Pixabay

AI अब मेडिकल इमेज (जैसे X-Ray, MRI) को पढ़ने में डॉक्टरों की मदद कर रहा है, आने वाले समय में कई रिपोर्ट्स का प्राइमरी एनालिसिस AI से ही हो जाएगा.

Photo: Pixabay

AI टूल्स तेजी से शेयर मार्केट एनालिसिस, खर्चों का मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट प्लानिंग करने लगे हैं. आने वाले सालों में इसकी पकड़ और मजबूत हो जाएगी.

Photo: Pixabay

Grok के अनुसार, अगले पांच साल में कई काम पूरी तरह AI द्वारा संचालित हो सकते हैं, जैसे डेटा विश्लेषण और बिजनेस इंटेलिजेंस, जहां स्वचालित रिपोर्टिंग होगी.

GROK

Photo: Pixabay

Grok ने आगे बताया कि ग्राहक सेवा में चैटबॉट्स और वर्चुअल असिस्टेंट्स बुनियादी सहायता संभालेंगे. लॉजिस्टिक्स में वेयरहाउस प्रबंधन और रूट ऑप्टिमाइजेशन AI से होगा.

Photo: Pixabay

कंटेंट जनरेशन, जैसे विज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट, AI द्वारा निर्मित होंगे. मेडिकल डायग्नोस्टिक्स में रेडियोलॉजी और पैथोलॉजी AI से स्वचालित होगी.

Photo: Pixabay

इसके अलावा स्वचालित ड्राइविंग कुछ क्षेत्रों में लेवल 5 ऑटोनॉमस वाहनों द्वारा होगी, शिक्षा में AI ट्यूटर्स व्यक्तिगत शिक्षण प्रदान करेंगे और कानूनी दस्तावेज विश्लेषण, जैसे कॉन्ट्रैक्ट रिव्यू, AI से पूरी तरह हो जाएगा.

Photo: Pixabay