18 June 2025
12वीं के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स सीधा ग्रेजुएशन करने के बजाए शॉर्ट टर्म कोर्स के जिरए नौकरी पाना चाहते हैं.
अगर आप भी उनमें से हैं, तो आइए जानते हैं कि वो कौन-से कोर्स हैं, जो एक साल में खत्म होकर अच्छी नौकरी लगवा सकते हैं.
अगर आप 12वीं के बाद जल्दी नौकरी की तलाश में हैं और कम समय में अच्छी स्किल्स हासिल करना चाहते हैं, तो कुछ ऐसे प्रोफेशनल कोर्स हैं जिन्हें आप सिर्फ 1 साल में पूरा कर सकते हैं.
ये कोर्स न सिर्फ कम समय में पूरे हो जाते हैं, बल्कि आपको इंडस्ट्री के लिए तैयार भी कर देते हैं.
ऐसे कोर्सेस में डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट, फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं.
इसके अलावा टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, हेल्थकेयर असिस्टेंट, फिटर या इलेक्ट्रीशियन जैसे आईटीआई कोर्स, और फाइनेंशियल अकाउंटिंग आदि शामिल हैं.
वहीं, 12वीं के पास ऐआई से जुड़े कुछ कोर्स भी किए जा सकते हैं. कुछ डेटा सॉफ्टवेयर जैसे Ms-Excel, Power Bi, Tableu आदि सीखकर नौकरी मिल सकती हैं.
इन कोर्सेस को पूरा करने के बाद आप निजी कंपनियों, स्टार्टअप्स, अस्पतालों, एजेंसियों या यहां तक कि सरकारी योजनाओं के तहत भी नौकरी पा सकते हैं.
इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये कोर्स जॉब-ओरिएंटेड होते हैं, जिससे छात्रों को जल्दी रोजगार मिल सकता है.