इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी का मौका, 12वीं पास करें अप्लाई

12 july 2025

Credit: META

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है.

Credit: META 

इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट के 170 पदों पर भर्ती निकाली है.

Credit: META 

अगर आप इस पोस्ट पर आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Credit: META 

इस पोस्ट के लिए आवेदन 8 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की लास्ट डेट 23 जुलाई है.

Credit: META 

इस पोस्ट पर आवेदन के लिए आपको 300 रुपये देने होंगे.

Credit: META 

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पोस्ट पर आवेदन करने वालों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स की पढ़ाई की हो.

Credit: META 

इस पोस्ट पर आवेदन करने वालों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम  25 साल होनी चाहिए.

Credit: META 

नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर आपका सेलेक्शन असिस्टेंट कमांडेंट के पोस्ट पर होता है तो आपको 56,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.  

Credit: META 

वहीं,  डिप्टी कमांडेंट को  67,700 रुपए प्रतिमाह, कमांडेंट (JG):78,800 रुपए प्रतिमाह, कमांडेंट 1,23,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी. 

Credit: META