Job Interview से पहले इन बातों का रखें ध्यान, नौकरी पक्की
!
By Aajtak.Education
18 February 2023
इंटरव्यू देने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जो आपकी नौकरी पक्की कर सकती हैं.
कंपनी के बारे में जानें: इंटरव्यू से पहले उस कंपनी के बारे में जान लें जहां नौकरी पाना चाहते हैं. इससे कंपनी का मिशन और कल्चर पता चलेगा.
अपने स्किल पर ध्यान दें: यह समझना बहुत जरूरी है कि कंपनी किस स्किल और एजुकेशन की तलाश कर रही है, इसलिए अपने स्किल्स पर ध्यान दें.
ईमानदार और प्रतिबद्ध रहें: अक्सर इंटरव्यू में काल्पनिक स्थितियां दी जाती हैं, उस समय आवेदक की नेतृत्व क्षमता, ईमानदारी और प्रतिबद्धता देखी जाती है.
प्रश्न पहले से ही सोचने की कोशिश करें: अगर आप उन प्रश्नों का अंदाजा लगा सकते हैं जो इंटरव्यू में पूछे जाएंगे तो आधी जंग जीत जाएंगे.
मॉक इंटरव्यू: इंटरव्यू से पहले दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ एक मॉक इंटरव्यू करने पर विचार करें.
डॉक्यूमेंट्स: इंटरव्यू के समय जरूरी डॉक्यूमेंट्स को ध्यान से अपने पास रख लें.
सेल फोन बंद रखें: सबसे ज्यादा जरूरी इंटरव्यू के समय अपना सेल फोन बंद ही रखें ताकि कोई डिस्टरबेंस न हो.
ये भी देखें
भारत के पास INS विक्रांत है, तो हमारे... इंटरनेट पर वायरल पाकिस्तान का 'कबाड़ा' फाइटर जैट
पाकिस्तान या भारत... किसके पास हैं ज्यादा फाइटर प्लेन?
UPSC क्रैक कर सोशल मीडिया पर छाईं पूर्वा चौधरी, वायरल हो रहीं ग्लैमरस फोटोज
UP बोर्ड 12वीं में आ गए छप्पर फाड़ नंबर, टॉपर की मार्कशीट वायरल