Job Interview में पूछे जाते हैं ये अहम सवाल, ऐसे दें जवाब

By Aajtak.Education

21 मार्च 2023

इस क्षेत्र में आने की क्या वजह है?

जवाब: इस सवाल को इधर-उधर घुमाने और खींचने की बजाय सीधा सपाट उत्तर दें, जिस वजह से आप इस क्षेत्र में आना चाहते हैं.

इस पद के लिए आप किस तरह खुद को सुटेबल मानते हैं?

जवाब: इस सवाल के जवाब में आप अपनी खूबियों को बताएं, जिन पर आपको कॉन्फ‍िडेंस हैं. अपने जिस पद के लिए आवेदन किया है, उससे जुड़े अपने स्क‍िल्स के बारे में बताएं.

आप कंपनी के बारे में क्या जानते हैं?

जवाब: इस सवाल का जवाब आप तभी दे पाएंगे जब आपको कंपनी के बारे में पता हो. इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले आप कंपनी के बारे में अच्छी तरह पढ़ लें. 

कंपनी के लिए क्या कर सकते हैं? जवाब: कंपनी के लिए क्या कर सकते हैं, इसका जवाब देने के लिए आपको पहले कंपनी के बारे में पढ़ना होगा और उसकी जरूरत के हिसाब से जवाब दें.

पहली कंपनी आप क्यों छोड़ना चाहते हैं?

जवाब: इंटरव्यू में पूछा जाने वाला यह सबसे आम सवाल है. अक्सर लोग इसपर इमोशनल उत्तर दे देते हैं. जैसे मुझे पैसों की जरूरत है या जॉब में परेशान था या बोर हो गया था. इस तरह के जवाब आपकी मुश्क‍िल बढ़ा सकते हैं. इसलिए ऐसा जवाब देने की बजाय आप कहें कि आपको चैलेंज पसंद है और मैं नया चैलेंज ढूंढ़ रहा था.

अपने बारे में कोई 5 बातें बताएं?

जवाब: इस सवाल के जरिए इंटरव्यू लेने वाला व्यक्त‍ि आपके बारे में जानना चाहता है, इसलिए शब्दों के चयन में सावधानी रखें. हां, यह भी ध्यान रहे कि भले ही इंटरव्यू लेने वाला व्यक्त‍ि आपसे हंसकर बात कर रहा है, लेकिन उसके साथ मजाकिया होने की गलती बिल्कुल न करें.