23 Nov 2024
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए हैं. 13 और 20 नवंबर को वोटिंग हुई और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. इस बार भी कल्पना सोरेन गांडेय सीट से मैदान में हैं.
राजनीति में एंट्री से पहले ही कल्पना ने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. आइए जानते हैं, राजनीति में आने से पहले क्या करती थीं कल्पना सोरेन, कहां से की है पढ़ाई.
कल्पना सोरेन उड़ीसा के मयूरहंस जिले की रहने वाली हैं. उनका पैत्रिक गांव उड़ीसा के मयूरगंज जिले के बारीपदा में है. उनका जन्म 1976 में रांची में हुआ था.
उनके पिता अंपा मुरमो सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी थे और उनकी मां एक हाउसवाइफ थीं.
कल्पना सोरेन ने अपनी स्कूली पढ़ाई बारीपदा के केंद्रीय विद्यालय से पूरी की है.
उनकी रुचि व्यवसाय प्रबंधन में थी, इसलिए बीटेक के बाद उन्होंने इसी विषय में एमबीए कर मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की.
बीबीसी न्यूज के अनुसार, झारखंड में उनकी पहचान एक बिजनेस वूमेन और समाजसेविका के तौर पर भी है.
वे रांची में एक प्ले स्कूल की संचालिका रह चुकी हैं और एक निजी कंपनी की निदेशक भी रही हैं.
फरवरी 2006 में हेमंत सोरेन से शादी के बाद से वे रांची में रहती हैं.