Jeff Bezos new08

प्रिंस्टन से पढ़ाई, McDonald में नौकरी.... जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस

AT SVG latest 1

23 Dec 2024

Jeff Bezos Vs Bernard Arnault1 1

अमेजन के फाउंडर और अरबपति जेफ बेजोस लॉरेन सांचेज़ के साथ शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

Jeff Bezos Vs Bernard Arnault2 1

लेकिन बेजोस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस तरह की खबरों को पूरी तरह झूठा करार दिया है और कहा है कि इन पर विश्वास बिल्कुल भी न करें.   

Jeff Bezos new01

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस कौन हैं और कैसे उन्होंने करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया यह सभी जानते हैं.

jeff bezos 1 sixteen nine 3

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेजन के फाउंडर कितने पढ़े लिखे हैं और उन्होंने कहां से अपनी पढ़ाई की हुई है. आइए आपको बताते हैं.

Jeff Bezos new03

जेफ बेजोस का जन्म न्यू मेक्सिको में और पालन पोषण हस्टन में हुआ. साल 1986 में उन्होंने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की.

Jeff Bezos new02

उनका परिवार मियामी, फ्लोरिडा में शिफ्ट हुआ तो बेजोस ने मियामी पामेटो हाईस्कूल में पढ़ाई की.

jeff bezos hack 1579865486 749x421 1

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वो हाईस्कूल में थे, तो उन्होंने मैकडॉनल्ड्स में एक शॉर्ट ऑर्डर लाइन कुक के रूप में भी काम किया.

Jeff Bezos Vs Bernard Arnault final

बेजोस हाईस्कूल में नेशनल मेरिट स्कॉलर और 1982 में सिल्वर नाइट अवार्ड विजेता थे. अपने स्नातक भाषण में बेजोस ने कहा था कि वो उस दिन का सपना देख रहे हैं जब पृथ्वी के लोग अंतरिक्ष का उपनिवेश करेंगे. 

Jeff Bezos Vs Bernard Arnault1

1986 में, उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय से 4.2 ग्रेड प्वाइंट से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की.

Jeff Bezos Vs Bernard Arnault2 1

फिर साल 1994 में उन्होंने अमेजन की शुरुआत की. साल 2018 में इस कंपनी की कुल वर्थ करीब 900 बिलियन डॉलर थी. वहीं, जेफ बेजोस की खुद की नेट वर्थ 150 बिलियन डॉलर है.