15 April 2025
देश के नामी इंजीनियरिंग संस्थानों में JEE परीक्षा को क्लियर करना होता है. यह एग्जाम काफी टफ होता है, कुछ प्रतिशत बच्चे ही इसे क्लियर कर पाते हैं.
इस एग्जाम को क्लियर का दवाब बच्चों पर इतना होता है कि कई बार उन्हें पढ़ाई छोड़ने का मन करता है लेकिन पेरेंट्स का रिएक्शन कैसे होगा यह सोचकर वे कभी अपने मन की बात शेयर नहीं करते.
लेकिन हाल ही में एक छात्र ने अपने पापा से मन की बात शेयर की और उसके पिता के रिएक्शन ने सबका दिल जीत लिया है.
जब छात्र ने अपने पिता को मैसेज किया, 'डैड, मैं JEE Mains का एग्जाम नहीं दे पाऊंगा. इसपर पिता के रिप्लाई ने न केवल बेटे को राहत दी, बल्कि इंटरनेट पर भी लोगों का दिल छू लिया.
पिता ने रिप्लाई में लिखा, 'मेरे प्यारे बेटे. मुझे पता है, मुझे अच्छा लगा कि मेरे बेटे ने मुझे खुद बताया. बीटेक में एडमिशन बिना जेईई के भी हो जाता है. मैं ध्यान रखूंगा बेबी.'
लोगों ने इसे बहुत प्यारा बताया. एक यूजर ने लिखा, ऐसा पिता सबसे अच्छा पिता का अवॉर्ड डिजर्व करता है.
दूसरे यूजर ने लिखा, यह जवाब इतना समझदारी भरा है, यह पिता सचमुच कमाल है.
वहीं कुछ लोग ऐसे भी जिन्होंने इसे नकली भी बताया.
एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा देखकर रोना आता है. मेरे माता-पिता के साथ मेरा ऐसा रिश्ता कभी नहीं रहा.