JEE एडवांस्ड में थी AIR 29, विदेश में करोड़ों का पैकेज छोड़ अब ये काम कर रही हैं धैर्या

17 April 2025

इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम यानी JEE एग्जाम भारत के टफ एग्जाम में से एक है. 

Photo Credit: Insta @dhairya_sandhyana

लाखों जेईई एस्पिरेंट्स एंट्रेंस एग्जाम क्रैक कर IIT से पढ़ाई और फिर विदेश में करोड़ों का पैकेज वाली नौकरी का सपना देखते हैं, लेकिन धैर्या संध्याना उनमें से हैं जिन्होंने ये सब पाकर छोड़ दिया.

Photo Credit: Insta @dhairya_sandhyana

धैर्या सांध्यना ने साल 2014 में जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया में 29वीं रैंक (AIR 29) हासिल की थी. 

Photo Credit: Insta @dhairya_sandhyana

अपनी जेईई जर्नी के बारे में धैर्या बताती हैं कि उन्होंने 10वीं क्लास में जेईई की तैयारी शुरू कर दी थी.

Photo Credit: Insta @dhairya_sandhyana

पहले जेईई मेन्स और फिर 2014 में जेईई एडवांस्ड क्रैक करने के बाद धैर्या को IIT दिल्ली में एडमिशन मिल गया था.

Photo Credit: Insta @dhairya_sandhyana

उन्होंने आईआईटी दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.

Photo Credit: Insta @dhairya_sandhyana

इसके बाद धैर्या दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक सैमसंग में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनीं और करोड़ों का सैलरी पैकेज हासिल किया, लेकिन बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी.

Photo Credit: Insta @dhairya_sandhyana

धैर्या संध्याना अब जेईई एस्पिरेंट्स के बीच बतौर टीचर फेमस हैं. वे अनअकेडमी में टीचर हैं और ऑनलाइन-ऑफलाइन क्लासेस लेती हैं.

Video Credit: Insta @dhairyasandhyana_jee

इसके अलावा वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर भी जेईई की तैयारी कराती हैं.

Video Credit: Insta @dhairyasandhyana_jee

उनके इंस्टाग्राम पर 100K फॉलोअर्स हैं और यूट्यूटब पर 62.9K subscribers हैं.

Photo Credit: Insta @dhairya_sandhyana

एक पॉडकास्ट में धैर्या ने कहा था, 'जो मुझे खुशी देता है वह टीचिंग है, इसलिए मैंने टीचिंग चुना.'

Photo Credit: Insta @dhairya_sandhyana