03 March 2024
NIT, IIT और GFTI में प्रवेश के लिए NTA द्वारा साल में दो बार JEE MAINS का एग्जाम आयोजित करवाया जाता है.
जेईई मेन्स आईआईटी प्रवेश प्रक्रिया का पहला स्टेप है. इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद जेईई एडवांस्ड भी अच्छे नंबरों से पास करना होता है.
अगर जेईई एडवांस्ड में आपके नंबर कटऑफ जितने आते हैं तो आप आईआईटी संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं. बता दें कि इसके लिए कटऑफ काफी हाई जाती है.
अगर आपका मेन्स क्लियर हो चुका है तो जानिए कि जेईई एडवांस्ट में बैठने के लिए आपको कितने नंबर चाहिए होंगे.
जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा रविवार, 26 मई, 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पेपरों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा.
जेईई एडवांस्ड के लिए अभी जो मानक हैं उनके मुताबिक, कैंडिडेट के इंटर में 75 फीसदी अंक आना जरूरी है. यह इंटर के
जेईई एडवांस के लिए पात्र होने के लिए एक उम्मीदवार को जेईई मेन 2023 के बीई/बीटेक पेपर के टॉप 2.5 लाख सफल उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए.