JEE Mains की परीक्षा 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' (NIT) और 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी' (IIIT) जैसे कॉलेज में बी.टेक, बी.आर्क आदि प्रोगराम में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है.
बड़े और नामी कॉलेज में दाखिला पाने के लिए JEE Mains का टफ एग्जाम निकालना पड़ता है. कट ऑफ के आधार पर एडमिशन मिलता है.
JEE Mains के लिए तैयारी पक्की रखनी पड़ती है, खासकर गणित जैसे सबसे जरूरी विषय की. JEE Mains सेशन वन की परीक्षा 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित होंगी.
अगर आप गणित में अच्छे नंबर लाना चाहते हैं तो गणित के कुछ टॉपिक को नंजरअंदाज ना करें. ये आपको अच्छे नंबर देंगे. आइए देखते हैं JEE Mains Maths के लिए जरूरी टॉपिक.
Calculas टॉपिक जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड दोनों के लिए बहुत जरूरी है. यह थोड़ा कठिन माना जाता है लेकिन इसकी तैयारी अच्छे से करें.
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में, Calculas से कई प्रश्न आते हैं. यदि आप इसमें मजबूत पकड़ बना लेते हैं तो आपको जेईई गणित के बारे में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
Co-ordinate Geometry: इस सब्जेक्ट में आप हाइपरबोला, सर्कल, पेराबोला आदि के बारे में पढ़ते हैं. यह एक स्कोरिंग सब्जेक्ट है. इसमें से ज्यादातर फॉर्मूला के प्रश्न आते हैं.
3D Geometry and Vectors: यह यूनिट थोड़ी कॉम्पलेक्स है, लेकिन इसमें से अच्छी खासी मात्रा में प्रश्न पूछे जाते हैं. अगर आप वेक्टर और 3डी जियोमेट्री को अच्छे से पढ़ लें तो बढ़िया नंबर स्कोर कर सकते हैं.
Algebra: इस यूनिट को सबसे जरूरी माना जाता है और यह काफी दिलचस्प भी है. इसमें एलगोरिथम, मैट्रिक्स, डिटरमिनेन्ट्स आदि को अच्छी तरह पढ़ लें. आप आसानी से इस भाग से अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
Trignometry: समझ लीजिए कि जेईई मेन्स के लिए यह सबसे जरूरी विषय है. इसमें ट्रिगनोमेट्री के फंक्शन, रेशियो पर फोकस किया जाता है. कोशिश करें कि आप इस सब्जेक्ट की तैयारी अच्छे से करें.