17 April 2025
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) किसी भी समय जेईई मेन्स 2025 सेशन-2 पेपर-1 का रिजल्ट जारी करने वाली है. रिजल्ट jeemain.nta.nic.in की वेबसाइट चेक कर सकेंगे.
जेईई मेन्स रिजल्ट से पहले हम पिछले साल के टॉपर्स जुड़वा भाइयों के बारे में बता रहे हैं. जिन्होंने 2024 की परीक्षा में जेईई मेन्स में टॉप रैंक हासिल की थी.
जेईई मेन्स सेशन-1 फरवरी 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद हरियाणा में गुरुग्राम के रहने वाले दो जुड़वा भाइयों ने टॉप किया था.
एक भाई आरव ने 100 परसेंटाइल और दूसरे भाई आरुष ने 99.6 परसेंटाइल हासिल किए थे.
जुड़वा भाइयों के पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं और मां ने एमएससी मैथ्स किया हुआ है. मां ने ही उन्हें मैथ में पढ़ाया और बचपन से ही मैथ और साइंस अच्छी होने के कारण उन्होंने इंजीनियर बनने का सोचा था.
आजतक.इन को दिए एक इंटरव्यू में आरव ने बताया था कि वे देर रात तक पढ़ाई करते थे. माता-पिता और टीचर के गाइडेंस से देश के टॉप 23 टॉपर में शामिल हुए.
उन्होंने बताया था कि जब वह 9वीं कक्षा में थे तब लॉकडाउन लगा था. उस वक्त से ही मोबाइल और खेल से दूरी बन गई थी और पढ़ाई पर फोकस किया.
जेईई मेन्स 2024 में 300 में से 300 नंबर लाने वाले आरव ने बताया था कि वे आईआईटी में मैथ्स के प्रोफेसर बनना चाहते हैं.
जेईई मेन्स की तैयारी के दौरान दोनों जुड़वा भाई लिंक्डइन के जरिए सीनियर्स से जुड़े रहे और गाइडेंस लेते रहे. हालांकि सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया.
आरुष और आरव की मानें तो मोबाइल का इस्तेमाल सही किया जाए तो यह आपका भविष्य सुधार सकता है.