JEE Mains प्रिपरेशन में न करें ये गलतियां, वरना भूल जाएं IIT

02 Jan 2024

नामी और अच्छे कॉलेज में इंजीनियरिंग के एडमिशन के लिए छात्र JEE Mains की परीक्षा देते हैं. इसे क्लीयर करने पर आपको IIT कॉलेज में दाखिला मिलता है.

JEE Mains की परीक्षा काफी टफ होती है. कड़ी मेहनत से पढ़ाई करके छात्र परीक्षा देते हैं. ऐसे में आपकी छोटी सी गलती भी आपको परीक्षा क्लियर करने से रोक सकती है.

अगर आप जेईई मेन्स की परीक्षा देने वाले हैं तो कौन-सी गलतियां ना करें. आइए जानते हैं.

जेईई मेन की परीक्षा टफ होती है इसलिए अधिकतर छात्र आसान, छोटे टॉप्किस या फंडामेंटल्स को इग्नोर कर देते हैं. आप ऐसा ना करें.

JEE Mains की परीक्षाओं के लिए NCERT की किताबों को नजरअंदाज ना करें. बेसिक्स क्लियर करना बेहद जरूरी होता है.

पढ़ाई के अलग-अलग तरीकों को अपनाएं. इससे आप समझ जाएंगे किस तरीके को फॉलो करके आप अच्छी तरह स्टडी कर पा रहे हैं.

आप पुरानी परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों का भी अच्छी तरह विश्लेषण कर लें. इससे आपको परीक्षा पैर्टन का अंदाजा हो जाएगा.

आत्मविश्वास सफलता की कुंजी है, और अपनी क्षमताओं को कम आंकना एक बड़ी बाधा हो सकती है. पढ़ाई करते वक्त अपने अंदर कॉन्फिडेंस बनाए रखें.