10 June 2024
देश की कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 9 जून, रविवार को जारी कर दिया गया है.
आज से आईआईटी एडमिशन को लेकर छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स की यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में होगी.
काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 40 जीएफटीआई सहित 121 कॉलेजों की 600 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा.
JoSAA रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी रैंक के आधार पर कोर्स और कॉलेज की च्वॉइस भरनी होlr uw. इसके लिए उन्हें प्राथमिकता के अनुसार संस्थान और कोर्स की एक लिस्ट बनानी होती है.
इसके बाद जितने उम्मीदवारों ने एक संस्थान के लिए आवेदन किया है, उन सभी की रैंक देखी जाएगी, इसके बाद संस्थान की कुल सीट और रैंक के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा.
पहली सीट एलोकेशन के बाद, उम्मीदवारों को दिए गए संस्थान में रिपोर्ट करना होगा और अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके बाद ही उनकी सीट कन्फर्म होगी.
यह प्रक्रिया कई राउंड में पूरी होगी, इसलिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से JoSAA की वेबसाइट पर चेक करना चाहिए.