29 May 2023
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सबसे बड़े पद की जिम्मेदारी मिली है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि ICC के चेयरमैन की सैलरी को लेकर बोर्ड ने क्या नियम बनाए हुए हैं.
बीसीसीआई में जय शाह का पद यानी सचिव पद मानद पद था. ऐसे में उनको कोई सैलरी नहीं मिलती थी.
आईसीसी के चेयरमैन बनने के बाद भी जय शाह की कोई सैलरी नहीं होगी.
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो जानकारी मौजूद है, उसके अनुसार- आईसीसी चेयरपर्सन, आईसीसी वाइस चेयरपर्सन, डायरेक्टर्स (जहां लागू हो) को समय-समय पर भत्ते मिलते हैं.
यानी आईसीसी अधिकारियों को बैठकों और अन्य आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पारिश्रमिक मिलता है.
हालांकि इन भत्तों का सटीक विवरण नहीं दिया गया है.