5 रुपये एडमिशन फीस, साल भर अखबार के 15 रुपये... JNU में कितनी है हॉस्टल की फीस

21 Mar 2025

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी को  देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी में से एक मानी जाती है.

Credit: Credit name

यहां हर साल लाखों स्टूडेंट्स पढ़ने का सपना लेकर आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही अपने सपने को पूरा कर पाते हैं.

Credit: Credit name

आपको बता दें कि इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई से लेकर कम पैसों में मिलने वाले हॉस्टल भी काफी फेमस हैं.

Credit: Credit name

जेएनयू में काफी कम पैसे में पढ़ाई और हॉस्टल के साथ-साथ मेस की सुविधा भी मिलती है. आज हम आपको बताएंगे कि जेएनयू में एडमिशन कैसे होता है और वहां की हॉस्टल फीस कितनी है.

Credit: Credit name

अगर आप जेएनयू के हॉस्टल में एडमिशन चाहते हैं तो आपको एडमिशन से पहले हॉस्टल के लिए अप्लाई करना होगा. 

Credit: Credit name

जेएनयू की वेबसाइट (jnu.ac.in) के मुताबिक,  JNU में एडमिशन के लिए फीस के तौर पर आपको 5 रुपया देना होता है.

Credit: Credit name

एडमिशन के साथ ही आपको हॉस्टल की सिक्योरिटी 50 रुपये देनी होती है, जो कि रिफंडेबल होता है. 

Credit: Credit name

हॉस्टल में मेस के लिए 750 रुपये (Refundable) और  मेस में 750 रुपये एडवांस देना होता है. 

Credit: Credit name

पूरे साल भर न्यूज पेपर के लिए आपको 15 रुपये देने होते हैं.  वहीं, crockery और Utensils के लिए 50 रुपया देना होता है.

Credit: Credit name

अगर आपको हॉस्टल में सिंगल सीटेड रूम चाहिए तो उसके लिए आपको 240 रुपये लगेंगे. वहीं, जबल सीटेड के लिए 120 रुपये देना होगा. यहां कुल 18 हॉस्टल है, जिसमें करीब 5500 छात्र रह सकते हैं.

Credit: Credit name