JNU में एडमिशन के लिए कैसे अप्लाई करें?

17 July 2025

12वीं के बाद कई स्टूडेंट्स जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं.

(Photo: ITG)

ऐसे छात्रों के लिए, आइए समझते हैं JNU में एडमिशन के लिए क्या करना होता है.

(Photo: ITG)

विदेशी भाषाओं में बी.ए. (ऑनर्स), आयुर्वेद जीव विज्ञान में बी.एससी.-एम.एससी. एकीकृत कार्यक्रम और प्रवीणता प्रमाणपत्र (सीओपी) जैसे पाठ्यक्रमों के लिए, उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी परीक्षा देनी होगी.

(Photo: ITG)

एम.ए., एम.एससी., एम.सी.ए., एम.पी.एच., एम.टेक और स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रमों सहित अधिकांश पीजी पाठ्यक्रमों के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा देनी होगी.

(Photo: ITG)

जेएनयू बी.टेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश जेईई मेन के अंकों के आधार पर होता है. वहीं, एमबीए पाठ्यक्रम में प्रवेश कैट स्कोरकार्ड के जरिए होता है.

(Photo: ITG)

पीएचडी प्रवेश वर्तमान में यूजीसी नेट/सीएसआईआर यूजीसी नेट अंकों को देखा जाता है.

(Photo: ITG)

जेएनयू के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट (CUET) देना होता है.

(Photo: ITG)

इस साल हुए सीयूईटी परीक्षा के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं और विश्वविद्लयों ने अपनी कट-ऑफ भी जारी कर दी है. आइए जानते हैं आगे का एडमिशन प्रोसेस क्या है.

(Photo: ITG)

अगर आपने सीयूईटी दिया है तो सबसे पहले जेएनयू की आधिकारिक प्रवेश वेबसाइट (jnu.ac.in) पर जाएं.

(Photo: ITG)

इसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करके एक लॉगिन आईडी बनाएं यानी खुद को रजिस्टर करें.

(Photo: ITG)

अब एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करें.

(Photo: ITG)

फॉर्म भरने के बाद इसमें एक फोटो, हस्ताक्षर और अन्य निर्दिष्ट दस्तावेज़ों (जैसे, मार्कशीट, श्रेणी प्रमाणपत्र, आदि) की स्कैन की गई तस्वीरें अपलोड करें.

(Photo: ITG)

अब फॉर्म भरने का आवेदन शुल्क ऑनलाइन भर दें. इसके बाद जेएनयू द्वारा छात्रों के अंकों और खाली सीटों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करेगा.

(Photo: ITG)

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके सीयूईटी स्कोर और जेएनयू के विशिष्ट कटऑफ के आधार पर काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाता है.

(Photo: ITG)

इसके बाद फाइनल सेलेक्शन सीयूईटी स्कोर, इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के आधार पर हो जाता है.

(Photo: ITG)