देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के पिता पंडित मोतीलाल नेहरू की आज 92वीं पुण्यतिथि है.
मोतीलाल नेहरू वकालत के साथ-साथ धन दौलत, राजसी ठाठ-बाट और पढ़ाई को लेकर चर्चा में रहे हैं.
उनका जन्म 06 मई 1861 को यूपी के एक कश्मीरी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. माता-पिता के गुजरने के बाद उनके बड़े भाई और आगरा हाईकोर्ट के वकील नंदलाल ने उनकी परवरिश की.
मोतीलाल ने 1883 में कानपुर में लॉ की प्रैक्टिस शुरू की. ब्रिटिश राज में अंग्रेज जज भारतीय वकीलों को तवज्जो नहीं देते थे, मगर अपने जज्बे और मेहनत से उन्होंने कई गोरे वकीलों को पानी पिलाया.
उन्हें हाईकोर्ट में पहले केस के लिए 5 रुपये मिले थे. इसके बाद वह तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते गए और बहुत सफल हुए. कुछ ही समय में उनकी एक केस की फीस लाखों में होने लगी.
1920 में वह गांधीजी से प्रभावित होकर वकालत छोड़ स्वाधीनता संग्राम में कूद गए. 06 फरवरी 1931 को उनका निधन हो गया.