कौन हैं जापान के ये लोग, जो 'भाप'' की तरह गायब होते जा रहे हैं?

12 June 2025

जापान की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हर कोई खुदको साबित करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है.

Credit: Pixabay

जो लोग खुदको साबित करने में पीछे रह जाते हैं वे डिप्रेशन जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और वे सोसायटी के साथ जीना नहीं चाहते.

Credit: Pixabay

हर साल, हज़ारों लोग सामाजिक दबावों से बचने के लिए अपने परिवार, नौकरी और पहचान को पीछे छोड़कर गायब हो जाना चाहते हैं.

Credit: Pixabay

जापान में लोग अचानक से गायब हो रहे हैं, जिसे 'Johatsu' नाम दिया गया है. जोहात्सु एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ है 'वाष्पीकरण'.

Credit: Pixabay

यह लोगों के अपने घर, परिवार और पुराने जीवन को पीछे छोड़कर बिना कोई निशान छोड़े गायब होने की क्रिया को संदर्भित करता है.

Credit: Pixabay

Times पर छपी खबर के अनुसार, फ्रांसीसी पत्रकार लीना मौगर के ने बताय कि, हर साल लगभग एक लाख लोग गायब हो जाते हैं.

Credit: Pixabay

इनमें से कई लोग डिप्रेशन, नशे की लत या तलाक और फाइनेंशियर कठिनाइयों से जूझ रहा होता है. असफल होने के बाद लोग सोसायटी के सामने आने में डरते हैं.

Credit: Pixabay

कई रिपोर्टों के अनुसार, 'नाइट मूवर्स' के नाम से जानी जाने वाली कुछ खास कंपनियां हैं जो लोगों को उनकी ज़िंदगी से गायब होने में मदद करती हैं.

Credit: Pixabay

जैसे भाप अचानक गायब हो जाती है और फिर उसे देखना मुश्किल होता है, इसी तरह ये लोग भी अचानक गायब हो जाते हैं जिनका पता लगाना मुश्किल होता है.

Credit: Pixabay

ये कंपनियां ऐसे लोगों को सेवाएं देती हैं जो बिना किसी निशान के गायब होना चाहते हैं.

Credit: Pixabay

ये कंपनियां क्लाइंट को चुपचाप और कुशलता से सामान पैक करके और बिना किसी ध्यान आकर्षित किए ले जाने में मदद करते हैं.

Credit: Pixabay

इसके अलावा, वे क्लाइंट को नए पहचान दस्तावेज़ प्राप्त करने में मदद करके नई पहचान बनाने में सहायता करते हैं.

Credit: Pixabay

जापानी समाज में गोपनीयता को बहुत महत्व दिया जाता है, जो जोहात्सु बनने वालों को प्रभावी ढंग से छिपने में मदद करता है.

Credit: Pixabay

जापानी समाजशास्त्री हिरोकी नाकामोरी, जिन्होंने कई वर्षों तक जोहात्सु घटना का अध्ययन किया है, ने BBC को बताया कि इस शब्द का इस्तेमाल जापान में 1960 के दशक में शुरू हुआ था.

Credit: Pixabay

लोगों ने महसूस किया कि अक्सर उनके और उनके परिवार के लिए सबसे आसान तरीका बस गायब हो जाना था.

Credit: Pixabay

जो लोग सफलतापूर्वक जोहात्सु बन जाते हैं, उनके लिए जीवन गुमनामी और सावधानी से भरा होता है.

Credit: Pixabay

वे अक्सर शांत इलाकों में चले जाते हैं जहां कम लोग रहते हैं और कम-प्रोफ़ाइल वाली नौकरियां करते हैं, जिनमें बैकग्राउंड चेक की ज़रूरत नहीं होती.

Credit: Pixabay

इससे उन्हें खोजे जाने से बचने में मदद मिलती है और वे अपने नए परिवेश में घुलमिल जाते हैं.

Credit: Pixabay