जाह्नवी कपूर ने कहां से की है फिल्म एंड एक्टिंग की पढ़ाई?
By Aajtak Education
05 March 2023
जाह्नवी कपूर आज बॉलिवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार हैं. वह दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी हैं.
फिल्म धड़क से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली जाह्नवी 06 मार्च को अपना जन्मदिन मनाने जा रही हैं.
मुंबई में जन्मी जाह्नवी ने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से की.
इसके बाद उन्होंने फिल्म एंड एक्टिंग की पढ़ाई 'ली स्ट्रॉसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट, लॉस एंजिलेस, USA' से की.
2018 में उन्होंने 21 साल की उम्र में 'धड़क' फिल्म से अपना बॉलिवुड डेब्यू किया जिसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू ज़ी सिने अवार्ड भी मिला.
जाह्नवी ने अक्टूबर 2022 में मुंबई के बांद्रा में 65 करोड़ रुपये की कीमत का 8669 sq ft का डुप्लेक्स खरीदा है.
ये भी देखें
CBSE 10वीं में 93.66%, 12वीं में 88.39%, पिछले साल काफी बेहतर रहा 2025 का रिजल्ट
आर्मी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लोग क्यों सर्च कर लगे Punitive, क्या है इसका मतलब
अगर अलग हो जाए बलूचिस्तान तो कितना सा रह जाएगा पाकिस्तान?
तस्वीरों में देखिए कैसे हैं PAK के वो ड्रोन, जिन्हें हवा में खत्म कर दे रही है इंडियन आर्मी