09 Oct 2024
इजरायल लेबनान ईरान जंग के मैदान में है और मिसाइलों के जरिए हमले किए जा रहे हैं, जिसका नतीजा है दोनों देशों में तबाही.
Credit: Reuters
मिसाइलों के अटैक के बाद लेबनान, इजरायल में तबाही का मंजर है. कई घर उजड़े पड़े हैं तो कई लोग बेघर हो गए हैं.
Credit: Reuters
अब आम लोगों पर खाने पीने का भी संकट है और लोग एक दूसरे से दूसरे देश शरण लेने का जुगाड़ लगा रहे हैं.
Credit: Reuters
आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह हर तरफ सन्नाटा फैला हुआ है और सिर्फ तबाही के निशान दिख रहे हैं.
Credit: AP
जहां एक तरह इजरायल हिज्बुल्लाह को खत्म करने की सनक में लगातार हमलावर है, वहीं ईरान इसका बदला मिसाइल अटैक से ले रहा है.
Credit: AP
लेबनान में इजरायल की ओर से तबाही मचाई गई है और इजरायल की तरफ ईरान, यमन, लेबनान मिसाइल टारगेट कर रहे हैं.
Credit: AP
ये रोते हुए चेहरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर अभी वॉर जोन की क्या स्थिति है.
Credit: AP