हर तरफ सिर्फ तबाही... अभी ऐसा है इजरायल-लेबनान का मंजर!

09 Oct 2024

इजरायल लेबनान ईरान जंग के मैदान में है और मिसाइलों के जरिए हमले किए जा रहे हैं, जिसका नतीजा है दोनों देशों में तबाही. 

Credit: Reuters

मिसाइलों के अटैक के बाद लेबनान, इजरायल में तबाही का मंजर है. कई घर उजड़े पड़े हैं तो कई लोग बेघर हो गए हैं. 

Credit: Reuters

अब आम लोगों पर खाने पीने का भी संकट है और लोग एक दूसरे से दूसरे देश शरण लेने का जुगाड़ लगा रहे हैं.

Credit: Reuters

आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह हर तरफ सन्नाटा फैला हुआ है और सिर्फ तबाही के निशान दिख रहे हैं. 

Credit: AP

जहां एक तरह इजरायल हिज्बुल्लाह को खत्म करने की सनक में लगातार हमलावर है, वहीं ईरान इसका बदला मिसाइल अटैक से ले रहा है.

Credit: AP

लेबनान में इजरायल की ओर से तबाही मचाई गई है और इजरायल की तरफ ईरान, यमन, लेबनान मिसाइल टारगेट कर रहे हैं. 

Credit: AP

ये रोते हुए चेहरों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर अभी वॉर जोन की क्या स्थिति है. 

Credit: AP