आखिर क्यों ईरान की 180 मिसाइलों से इजरायल में कुछ नहीं हुआ?

02 Oct 2024

ईरान ने इजरायल पर करीब 180 मिसाइलों से अटैक कर दिया, लेकिन बताया जा रहा है कि इस हमले में सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है. 

File Photo, Credit: AP

इजरायल में हुए इतने बड़े अटैक के बाद अभी कम नुकसान होने पर इजरायल के डिफेंस सिस्टम की काफी चर्चा हो रही है. 

File Photo, Credit: AP

ये तो आप जानते हैं कि इजरायल के एंटी मिसाइल सिस्टम ने ईरान की कई मिसाइलों को हवा में खत्म कर दिया. लेकिन, जमीन पर गिरी मिसाइलों से भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

File Photo, Credit: AP

इसकी वजह है इजरायल का बम शेल्टर सिस्टम. कहा जाता है कि इजरायल में कुछ-कुछ दूरी पर बम शेल्टर बने हैं, जो एक तरह से बंकर हैं. 

File Photo, Credit: AP

कई बॉर्डर इलाकों में तो इनकी संख्या काफी ज्यादा है और ये इतने ज्यादा है कि अटैक के वक्त सिर्फ 10 सेकेंड में व्यक्ति यहां तक पहुंच सकता है.

File Photo, Credit: AP

अगर इजरायल के मुख्य शहर तेल अवीव की बात करें तो यहां 168 अंडरग्राउंड पब्लिक बम शेल्टर हैं. इसके साथ ही 356 और शेल्टर हैं, जो स्कूल, सरकारी बिल्डिंग के रुप में हैं.

File Photo, Credit: AP

इसी तरह कई शहरों में बड़ी संख्या में बम शेल्टर बनाए गए हैं, जहां अटैक के अलर्ट के कुछ ही मिनट में आप वहां पहुंच सकते हैं. 

File Photo, Credit: AP