16 June 2025
Credit: Instagram
ईरान के साथ चल रहे तनाव के कारण इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू की शादी को स्थगित कर दिया गया है.
पहले यह समारोह तेल अवीव के उत्तर में किबुत्ज़ याकुम के अपस्केल रोनित फार्म इवेंट हॉल में सोमवार को होना तय था.
Source: PTI
सुरक्षा संबंधी बढ़ते खतरों और बढ़ती सार्वजनिक आलोचना के बीच इसे टालने का फ़ैसला लिया गया है.
Source: PTI
1994 में जन्मे अवनेर इजरायल रक्षा बलों में एक पूर्व लड़ाकू सैनिक हैं और उन्होंने IDF elite Maglan unit में भी अपनी सेवा दी है.
Source: PTI
वह हिब्रू विश्वविद्यालय (Hebrew University) से ग्रेजुएट हैं और यहूदी अध्ययन (Jewish studies) और इतिहास में अपनी अकादमिक रुचि के लिए जाने जाते हैं.
Source: PTI
इजराइल में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, शादी रद्द होने से पहले ही इस पर विवाद हो गया था.
Source: PTI
कई सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू परिवार की आलोचना की थी कि उन्होंने एक बड़े समारोह की योजना बनाई है, जबकि इजराइली बंधक प्रधानमंत्री की निगरानी में गाजा में कैद है
Source: PTI
आपको बता दें कि 13 जून, 2025 को इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों, परमाणु सुविधाओं और तेल-गैस संयंत्रों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए .
Source: PTI
जिसे "ऑपरेशन राइजिंग लायन" नाम दिया गया. इन हमलों में ईरान के चार वरिष्ठ सैन्य कमांडर, छह परमाणु वैज्ञानिक और 78 नागरिक मारे गए.
Source: PTI