25 Sep 2024
इजरायल और लेबनान के बीच हो रही जंग में इजरायल के सिक्योरिटी सिस्टम और आर्मी की काफी चर्चा हो रही है.
Credit: Getty
जब भी इजरायल की सेना की बात होती है तो वहां की महिला फोर्स की भी खास तौर पर बात की जाती है.
Credit: AFP
इसके पीछे का कारण ये है कि इजरायल उन देशों में शामिल है, जहां की सेना में महिलाओं की बड़ी भागेदारी है.
Credit: Getty
कई रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जाता है कि प्रतिशत के हिसाब से इजरायल की सेना में सबसे ज्यादा महिला अफसर हैं.
Credit: AFP
यहां कि महिला आर्मी इसलिए खास है, क्योंकि ये बॉर्डर पर भी तैनात हैं और कॉन्बैट ऑपरेशन में भी हिस्सा लेती हैं.
Credit: Getty
इन महिला अफसरों को इजरायल की आंख कहा जाता है, क्योंकि ये बॉर्डर पर तैनात होकर दुश्मन पर नजर रखती हैं.
Credit: Reuters
ये हमास आदि पर नजर रखती हैं और फिर सरकार या उच्च अधिकारियों को हर रोज की रिपोर्ट देती हैं और पूरे दिन निगरानी करती हैं.
Credit: AP
इजरायली सेना में 10 हजार से ज्यादा महिला अफसर काम करती हैं और करीब 25 फीसदी महिला ऑफिसर हैं.
Credit: Getty