इजरायल की 'आंखें' हैं ये महिला ऑफिसर्स, जिनका है ये खास काम

25 Sep 2024

इजरायल और लेबनान के बीच हो रही जंग में इजरायल के सिक्योरिटी सिस्टम और आर्मी की काफी चर्चा हो रही है. 

Credit: Getty

जब भी इजरायल की सेना की बात होती है तो वहां की महिला फोर्स की भी खास तौर पर बात की जाती है. 

Credit: AFP

इसके पीछे का कारण ये है कि इजरायल उन देशों में शामिल है, जहां की सेना में महिलाओं की बड़ी भागेदारी है.

Credit: Getty

कई रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया जाता है कि प्रतिशत के हिसाब से इजरायल की सेना में सबसे ज्यादा महिला अफसर हैं. 

Credit: AFP

यहां कि महिला आर्मी इसलिए खास है, क्योंकि ये बॉर्डर पर भी तैनात हैं और कॉन्बैट ऑपरेशन में भी हिस्सा लेती हैं. 

Credit: Getty

इन महिला अफसरों को इजरायल की आंख कहा जाता है, क्योंकि ये बॉर्डर पर तैनात होकर दुश्मन पर नजर रखती हैं. 

Credit: Reuters

ये हमास आदि पर नजर रखती हैं और फिर सरकार या उच्च अधिकारियों को हर रोज की रिपोर्ट देती हैं और पूरे दिन निगरानी करती हैं. 

Credit: AP

इजरायली सेना में 10 हजार से ज्यादा महिला अफसर काम करती हैं और करीब 25 फीसदी महिला ऑफिसर हैं.

Credit: Getty