09 Oct 2024
इजरायल लंबे समय तक गाजा पर हमलावर रहा. इन हमलों से गाजा इतना प्रभावित हुआ कि कई सालों तक इसका खामियाजा भुगतना होगा.
Credit: AP
इजरायल की ओर से लगातार किए गए हमलों से गाजा में हालत ये हो गई है कि अब वहां के लोग बिना अटैक के भी शिकार बनते रहेंगे.
Credit: AP
दरअसल, गाजा में आने वाले सालों में होने वाली कई साइलेंट मौतों का जिम्मेदार है एस्बेस्टस. तो जानते हैं ये क्या है?
Credit: AP
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में इजरायल के बमों के कारण एस्बेस्टस नाम का पदार्थ हवा के कणों में शामिल हो गया है.
Credit: Credit name
अब ये सांस के जरिए लोगों के शरीर में जा रहा है, जिससे कैंसर होता है. इससे आने वाले सालों में कैंसर के केस बढ़ने की संभावना है.
Credit: AP
यूएन की एक रिपोर्ट बताती है कि गाजा में बमबारी से नष्ट हुए मलबे में से लगभग 800,000 टन एस्बेस्टस हवा में फैलने की संभावना है.
Credit: Credit name
बता दें कि बम से जब घरों का नष्ट किया जाता है और उससे जो मलबा बनता है, उससे एस्बेस्टस हवा में फैल जाता है.
Credit: AP
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इससे आने वाले वक्त में हमले से भी ज्यादा मौंते हो सकती हैं और मौत की सजा की तरह है.
Credit: AP
ऐसा ही न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए ब्लास्ट के बाद हुआ था और कई लोगों की मौत सिर्फ इसी वजह से हुई थी.
Credit: AP