bca2c1c8e7 1728459060

इजरायल ने गाजा को ऐसे बनाया 'नरक', बिना अटैक भी सालों तक मरते रहेंगे लोग!

AT SVG latest 1

09 Oct 2024

c3e1e6683b 1728459059

इजरायल लंबे समय तक गाजा पर हमलावर रहा. इन हमलों से गाजा इतना प्रभावित हुआ कि कई सालों तक इसका खामियाजा भुगतना होगा. 

Credit: AP

24fa271a06 1728459059

इजरायल की ओर से लगातार किए गए हमलों से गाजा में हालत ये हो गई है कि अब वहां के लोग बिना अटैक के भी शिकार बनते रहेंगे.

Credit: AP

6178ccf00a 1728459061

दरअसल, गाजा में आने वाले सालों में होने वाली कई साइलेंट मौतों का जिम्मेदार है एस्बेस्टस. तो जानते हैं ये क्या है?

Credit: AP

3fefb74c9a 1728459091

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में इजरायल के बमों के कारण एस्बेस्टस नाम का पदार्थ हवा के कणों में शामिल हो गया है. 

Credit: Credit name

434f605cb9 1728459093

अब ये सांस के जरिए लोगों के शरीर में जा रहा है, जिससे कैंसर होता है. इससे आने वाले सालों में कैंसर के केस बढ़ने की संभावना है.

Credit: AP

736a59a869 1728459083

यूएन की एक रिपोर्ट बताती है कि गाजा में बमबारी से नष्ट हुए मलबे में से लगभग 800,000 टन एस्बेस्टस हवा में फैलने की संभावना है.

Credit: Credit name

1a9c457c0c 1728459059

बता दें कि बम से जब घरों का नष्ट किया जाता है और उससे जो मलबा बनता है, उससे एस्बेस्टस हवा में फैल जाता है.

Credit: AP

6178ccf00a 1728459061

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इससे आने वाले वक्त में हमले से भी ज्यादा मौंते हो सकती हैं और मौत की सजा की तरह है. 

Credit: AP

131678f364 1728459091

ऐसा ही न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए ब्लास्ट के बाद हुआ था और कई लोगों की मौत सिर्फ इसी वजह से हुई थी.

Credit: AP