31 Jul 2024
इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ा अटैक किया है. इजरायल ने हिजबुल्लाह कमांडर को टारगेट करते हुए कई जगह बमबारी की है.
Credit: AP
इजरायल ने बेरूत में कई जगह अटैक किया है और इसके वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें तबाही के मंजर को देख सकते हैं.
Credit: AP
बता दें कि लेबनान मुस्लिम बहुल है और यहां की कुल आबादी में एक बड़ा हिस्सा सीरिया और इराक के बीच हुए विवाद से जुडे रिफ्यूजी का है.
Credit: AP
लेबनान की कुल आबादी करीब 53 लाख है, जिसमें महिलाओं और पुरुषों की संख्या लगभग बराबर है. वहां 1.5 मिलियन आबादी रिफ्यूजी की है.
Credit: AP
अगर धर्म के हिसाब से देखें तो यहां करीब 67.8 फीसदी आबादी मुस्लिम है, जिसमें 31.9 फीसदी शिया और 31.9 फीसदी सुन्नी हैं.
Credit: Pixabay
मुस्लिम के अलावा दूसरी बड़ी आबादी क्रिश्चियंस की है, जो कुल आबादी का 30 से 32 फीसदी हिस्सा है. इनमें Maronite Catholics की संख्या सबसे ज्यादा है.
Credit: Pixabay
इनके अलावा यहां द्रूस समुदाय के लोग भी रहते हैं, जो सीरिया, लेबनान, इजराइल और जॉर्डन में ज्यादा हैं.
Credit: AP