लेबनान में किस धर्म के लोग हैं सबसे ज्यादा, जहां इजरायल ने आसमान से मचाई तबाही

31 Jul 2024

इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में बड़ा अटैक किया है. इजरायल ने हिजबुल्लाह कमांडर को टारगेट करते हुए कई जगह बमबारी की है.

Credit: AP

इजरायल ने बेरूत में कई जगह अटैक किया है और इसके वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें तबाही के मंजर को देख सकते हैं.

Credit: AP

बता दें कि लेबनान मुस्लिम बहुल है और यहां की कुल आबादी में एक बड़ा हिस्सा सीरिया और इराक के बीच हुए विवाद से जुडे रिफ्यूजी का है. 

Credit: AP

लेबनान की कुल आबादी करीब 53 लाख है, जिसमें महिलाओं और पुरुषों की संख्या लगभग बराबर है. वहां 1.5 मिलियन आबादी रिफ्यूजी की है.

Credit: AP

अगर धर्म के हिसाब से देखें तो यहां करीब 67.8 फीसदी आबादी मुस्लिम है, जिसमें 31.9 फीसदी शिया और 31.9 फीसदी सुन्नी हैं.

Credit: Pixabay

मुस्लिम के अलावा दूसरी बड़ी आबादी क्रिश्चियंस की है, जो कुल आबादी का 30 से 32 फीसदी हिस्सा है. इनमें  Maronite Catholics की संख्या सबसे ज्यादा है.

Credit: Pixabay

इनके अलावा यहां द्रूस समुदाय के लोग भी रहते हैं, जो सीरिया, लेबनान, इजराइल और जॉर्डन में ज्यादा हैं.

Credit: AP