क्या सड़क पर नहाने से जेल भी हो सकती है? जानें क्या है कानून 

16 July 2025

Aajtak.in

Photo: AI Generated

क्या सड़क पर नहाना या सड़क के किनारे नहाना अपराध की श्रेणी में आता है? ये सवाल थोड़ा अटपटा जरूर है, लेकिन इसका जवाब एक गंभीर पहलू को छूता है.(तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)  

Photo: AI Generated

गांव या शहरों में कई जगह घर से बाहर सड़क किनारे नल या कुएं होते हैं. जहां आमतौर पर लोग नहाते हैं.  ऐसा करना कोई अपराध नहीं हो सकता.(तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo: AI Generated

सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट गौतम सिंह कहते हैं कि भारत में सड़क किनारे नहाना अपराध की श्रेणी में नहीं आता है, लेकिन सड़क पर नहाना अपराध माना जा सकता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo: AI Generated

अगर आप बीच सड़क पर नहा रहे हैं और उस वजह से ट्रैफिक रुक जाए या जाम लग जाए तो यह अपराध माना जाएगा. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo: AI Generated

भारत में, सड़क पर सार्वजनिक रूप से नहाना कुछ परिस्थितियों में अपराध माना जा सकता है. खासकर तब, जब कोई अभद्र तरीके सबके सामने नहा रहा हो. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo: AI Generated

भारतीय न्याय संहिता की धारा 294 सार्वजनिक स्थानों पर इसे अश्लीलता फैलाने की श्रेणी में रखा जा सकता है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo: AI Generated

वैसे यहां लोग सामूहिक रूप से नदी, तालाब और सार्वजिनक कुएं और नल का इस्तेमाल नहाने के लिए करते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo: AI Generated

इन जगहों पर लोग खुले में जरूर नहाते हैं, लेकिन उनका इरादा अभद्रता फैलाना नहीं होता है. यहां सभी नहाने के उद्देश्य से आते हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo: AI Generated

इसलिए सड़क पर या सड़क के किनारे नहाना तबतक अपराध नहीं है, जब तक ये आपकी जरूरत है और आप तरीके से नहा रहे हैं. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo: AI Generated

अगर आपका कृत्य अशोभनीय है और आप जानबूझकर अश्लीलता फैला रहे हैं या फिर घर के बाहर नहाने से किसी को दिक्कत हो रही है तो ये अपराध हो सकता है.(तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)

Photo: AI Generated