ईरान के सामने कितना छोटा है इजरायल, फिर भी दिखा रहा ईरान को आंख?

21 June 2025

इजरायल ने 13 जून को ईरान पर जबरदस्त हमला किया. इस हमले में ईरान के कई परमाणु और सैन्य महत्व के ठिकाने तबाह हो गए. 

Credit: Google Map

इजरायल लगातार ईरान को आंख दिखा रहा है. जबकि, भौगोलिक रूप से ईरान के सामने इजरायल कहीं नहीं टिकता.

Credit: Google Map

फिर भी वह एक के बाद एक ईरान के सीनियर सैन्य अधिकारियों और परमाणु वैज्ञानिकों को भी मार रहा है.  

Credit: Google Map

दुनिया के नक्शे पर ईरान के सामने इजरायल सिर्फ एक छोटे से बिंदू की तरह दिखाई देता है.

Credit: Google Map

ईरान भौगोलिक दृष्टि से इजरायल से करीब 7 गुना बड़ा है. फिर भी इजरायल उसे कड़ी टक्कर दे रहा है.

Credit: Google Map

ईरान का क्षेत्रफल जहां 16 लाख 48 हजार 195 स्क्वायर किलोमीटर है. वहीं इजरायल का क्षेत्रफल सिर्फ 21 हजार 937 स्क्वायर किमी है.

Credit: Google Map

क्षेत्रफल के अनुरूप ईरान की आबादी भी इजरायल से कई गुना ज्यादा है. इसके बावजूद इजरायल सैन्य शक्ति के मामले में ईरान को कड़ी टक्कर दे रहा है.

Credit: Google Map

इजरायल के आयरनडोम के सामने ईरान के मिसाइल और ड्रोन नहीं टिक पाते. वहीं इजरायल ईरान पर लगातार हवाई हमला कर रहा है.

Credit: Google Map