02 Oct 2024
ईरान ने इजरायल पर 200 से ज्यादा मिसाइलों से हमला कर दिया. खास बात ये है कि इसमें कई मिसाइलें जमीन तक नहीं पहुंचीं और उन्हें हवा में ही खत्म कर दिया गया.
Credit: PTI
ईरान से आ रही एक के बाद एक कई मिसाइलों को रोकने में इजरायल के आयरनडोम ने काफी मदद की. इंटरनेट पर इसी की चर्चा हो रही है.
Credit: PTI
इसके अलावा इजरायल के एक और सिस्टम ने डिफेंस में मदद की, जिसका नाम है डेविड्स स्लिंग.
File Photo, Credit: AP
आयरन डोम के अलावा इजरायल का खतरनाक हथियार है डेविड्स स्लिंग, जो एंटी मिसाइल का काम करता है. यानी मिसाइलों को हवा में रोक लेता है.
File Photo, Credit: AP
कैसे काम करता आयरन डोम? ये सबसे पहले राडार की पहचान करता है. फिर दुश्मन के रॉकेट की ट्रजेक्टरी देखता है और मिसाइल लॉन्च की कमांड देता है.
File Photo, Credit: AP
ये आयरन डोम की एक साथी की तरह मदद करता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, डेविड्स स्लिंग 1 मिनट में 100 किलोमीटर की रेंज में मिसाइलों को खत्म कर देता है.
File Photo, Credit: AP
खास बात ये है कि अगर एक साथ कई मिसाइलों का अटैक भी हो तो ये उसे रोकने में कामयाब है. ये 200 मिसाइलों को एक साथ हवा में रोक सकता है.
File Photo, Credit: AP
ये लंबी दूरी तक मिसाइलों को ट्रैक करता है और उन्हें खत्म कर देता है. बताया जा रहा है कि इजरायल में इसी का ही इस्तेमाल किया गया था.
File Photo, Credit: AP