नोएडा से पढ़ी प्रयागराज की इंजीनियर लड़की बनीं IPS ऑफिसर, बिना कोचिंग के पास की परीक्षा

28 Aug 2024

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली अंशिका वर्मा यूपी कैडर की एक IPS ऑफिसर हैं, जिन्होंने 2019 में UPSC की परीक्षा पास कर 136 रैंक हासिल की थी.

अंशिका वर्मा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, उनके तीन लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव अंशिका एक IPS के तौर पर भी चर्चाओं में रहती हैं.

अंशिका के पिता एक सरकारी कर्मचारी के पद पर तैनात थे. जो अब रिटायर हो चुके हैं.

अंशिका ने शुरुआती एजुकेशन नोएडा से की और फिर गलगोटियास यूनिवर्सिटी से से बीटेक किया.

अंशिका ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की है.

अंशिका बिना ने कोचिंग के ही, एग्जाम को क्लियर किया. अंशिका ने सेल्फ स्टडी पर यकीन किया और सेकंड अटेम्प्ट में यूपीएससी एक्जाम क्लियर कर लिया.