20 June 2024
पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने की शुरुआत भारत से हुई थी.
क्या आप जानते हैं कि बीकेएस अयंगर को लगभग 60 देशों में योग को फैलाने का श्रेय दिया जाता है. उनका मानना था कि योग एक शारीरिक अभ्यास के साथ-साथ कला, विज्ञान और दर्शन भी है.
कर्नाटक के बेल्लूर में 1918 में पैदा हुए अयंगर 1937 में महाराष्ट्र में पुणे चले गए थे और योग का प्रसार करने के बाद 1975 में योगविद्या नाम से अपना संस्थान शुरू किया था, जिसकी शाखाएं विदेशों में भी खोली गई थीं.
बीकेएस अयंगर ने समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण, प्रसिद्ध दार्शनिक जे कृष्णमूर्ति और विश्व विख्यात वायलिन वादक येहूदी मेनहुइन को भी योग सिखाया था.
अंतरराष्ट्रीय रूप से मशहूर बीकेएस आयंगर को 1991 में पद्मश्री, 2002 में पद्म भूषण और 2014 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
बीकेएस आयंगर ने योग विधाओं पर 14 किताबें भी लिखी थी, जिनका 17 भाषाओं में अनुवाद किया गया है.
20 अगस्त 2014 को बीकेएस अयंगर का 95 वर्ष की उम्र में पुणे में हार्ट अटैक से निधन हो गया था.