08 March 2024
महिलाओं की उपलब्धियां और उनके महत्व को याद रखने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.
आज इस खास मौके पर गूगल ने महिलाओं के सम्मान में एक खास डूडल बनाया है.
इस गूगल डूडल में अलग-अलग पीढ़ियों की महिलाएं हैं जिसमें एक बूढ़ी महिला एक किताब हाथ में लिए ज्ञान साझा करती नजर आ रही है.
वहीं, इन महिलाओं को रजाई के भीतर देखा जा सकता है. वहीं, रजाई पर अलग-अलग रंग बिखरे नजर आ रहे हैं.
इस डूडल को बनाने वाली सोफी डियाओ (Sophie Diao) ने बताया कि वो चाहती हैं कि लोग अपने से दूसरी पीढ़ी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं.
उन्होंने कहा कि हमारे पास अलग-अलग पीढ़ियों से सीखने के लिए काफी कुछ है.
बता दें कि साल 1977 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 08 मार्च को महिलाओं के अधिकारों और विश्व शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में घोषित किया.