एक सदी से भी पुराना है रेडियो का इतिहास...
By Aajtak.Education
12 February 2023
रेडियो का आविष्कार गुग्लिल्मो मार्कोनी (Guglielmo Marconi) ने किया था.
मार्कोनी ने 1895 में पहली बार कई किलोमीटर की दूरी पर संकेत भेजने के लिए रेडियो तरंगों का इस्तेमाल किया था.
13 फरवरी 1946 को अमेरिका में पहली बार रेडियो ट्रांसमिशन से संदेश भेजा गया था.
रेडियो की जरूरत और महत्व याद दिलाने के लिए हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है.
संयुक्त राष्ट्र रेडियो की वर्षगांठ के दिन वर्ल्ड रेडियो डे मनाया जाता है.
साल 2010 में स्पेन रेडियो अकादमी ने 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था.
साल 2011 में यूनेस्को के सदस्य देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और 2012 में पहला विश्व रेडियो दिवस मनाया गया था.
13 फरवरी 2023 के लिए विश्व रेडियो दिवस की थीम 'रेडियो और शांति' रखी गई है.
ये भी देखें
क्या आप भी खुशबू को Smell कहते हैं तो आप गलत हैं...जान लें सही शब्द
सस्ती, सुंदर, टिकाऊ... सिरेमिक छोड़ अब ये खास टाइल्स लगवा रहे लोग!
जानिए क्यों मरने के बाद भी जानलेवा होता है सांप?
क्या होगा अगर आप धरती की तरह स्पेस में रोने लगोगे?