कनाडा में वेटर की जॉब के लिए इंडियन की लंबी लाइनें...इतना है क्रेज!

15 Oct 2024

कनाडा के एक रेस्तरां में वेटर और सर्वेंट की नौकरी के लिए लंबी लाइन लगी है. दो दिन में 3000 से अधिक लोगों के अप्लाई करने की उम्मीद की जा रही है.

यह कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडों के कार्यकाल में बढ़ती बेरोजगारी की ओर इशारा कर रही है. साथ ही उन भारतीयों के लिए चिंताजनक है जो विदेश में नौकरी करने का सोच रहे हैं.

कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित रेस्तरां 'तंदूरी फ्लैम' ने वेटर और नौकर की जॉब के लिए हायरिंग शुरू की थी.

रेस्तरां की एग्जीक्यूटिव मैनेजर इंदीप कौर ने एक मीडिया चैनल को बताया कि हमें लगता है कि दो दिन में 3000 कैंडिडेंट्स इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं.

क्योंकि पहले दिन भी काफी भीड़ है और लाइन लंबी है. इंटरव्यू के लिए आए लोगों में ज्यादातर भारतीय हैं.

सोशल मीडिया प्लेफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए एक यूजर रमनदीप सिंह मान ने लिखा, 'ब्रैम्पटन में एक रेस्तरां में कुछ वेटरों को काम पर रखना था, लेकिन अचानक 3000 छात्र (ज्यादातर भारतीय) वहां पहुंच गए.  

कनाडा में रोजगार की भयावह स्थिति और बढ़ती जीवन-यापन लागत ने कुछ लोगों के लिए जीवन को नरक बना दिया है.