14 July 2025
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत की एक गायिका की मधुर आवाज आज भी स्पेस में गूंज रही है.
Credit: Piuxabay
स्पेस में जिस भारतीय सिंगर की आवाज सालों से गूंज रही है, उनका नाम है केसरबाई केरकर.
Credit: Piuxabay
केसरबाई की आवाज इतनी प्यारी थी कि वे देश-दुनिया में मशहूर थीं.
Credit: Piuxabay
केसरबाई का एक गीत 'जात कहां हो,' जो राग भैरवी पर आधारित था, नासा के वॉयजर 1 और वॉयजर 2 अंतरिक्ष यानों के 'गोल्डन रिकॉर्ड' में शामिल किया गया.
Credit: Piuxabay
अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले यानों में केसरबाई का गीत लगाया गया, यह यान आज भी अंतरिक्ष में आगे जा रहा है.
Credit: Piuxabay
वे इतना सुंदर गाती थीं कि 1938 में रवींद्रनाथ टैगोर ने उनको 'सुरश्री' की उपाधि दी थी, जिसका अर्थ होता है 'सुरों की रानी'.
Credit: Piuxabay
अंतरिक्ष में यह गाने इसलिए गूंजते हैं ताकि अगर कहीं ऐलियन हों तो उन्हें संदेश मिल सके.
Credit: Piuxabay
वॉयेजर 1 अंतरिक्ष यान में एक 12 इंच की सोने की परत चढ़ी तांबे की डिस्क है जिसका संगीत 5,000 साल पुरानी मानव संस्कृति को समेटे हुए है.
Credit: Piuxabay