25 July 2025
भारत से कई लोग थाईलैंड घूमने जाते हैं. अगर आप भी थाइलैंड घूमने का प्लान कर रहे हैं तो पहले वहां का करेंसी रेट जान लें.
Photo: Pixabay
खूबसूरत समुद्री तट, नाइट मार्केट्स और बजट फ्रेंडली टूर पैकेज के कारण थाईलैंड भारतीय पर्यटकों की पसंदीदा विदेशी डेस्टिनेशन बन चुका है.
Photo: Pixabay
आइए आपको बताते हैं कि भारत के 100 रुपये थाईलैंड में जाकर कितने हो जाते हैं.
Photo: Pixabay
भारत का एक रुपया थाईलैंड में 0.37 थाई बहत होता है.
Photo: Pixabay
इस हिसाब से भारत के 100 रुपये थाईलैंड में जाकर 37.37 थाई बहत में बदल जाते हैं.
Photo: Pixabay
इसका मतलब यह हुआ कि भारतीय रुपया थाई बहत के मुकाबले "सस्ता" है.
Photo: Pixabay