भारत के 100 रुपये थाईलैंड में जाकर कितने हो जाते हैं?

25 July 2025

भारत से कई लोग थाईलैंड घूमने जाते हैं. अगर आप भी थाइलैंड घूमने का प्लान कर रहे हैं तो पहले वहां का करेंसी रेट जान लें.

Photo: Pixabay

खूबसूरत समुद्री तट, नाइट मार्केट्स और बजट फ्रेंडली टूर पैकेज के कारण थाईलैंड भारतीय पर्यटकों की पसंदीदा विदेशी डेस्टिनेशन बन चुका है.

Photo: Pixabay

आइए आपको बताते हैं कि भारत के 100 रुपये थाईलैंड में जाकर कितने हो जाते हैं.

Photo: Pixabay

भारत का एक रुपया थाईलैंड में 0.37 थाई बहत होता है.

Photo: Pixabay

इस हिसाब से भारत के 100 रुपये थाईलैंड में जाकर 37.37 थाई बहत में बदल जाते हैं.

Photo: Pixabay

इसका मतलब यह हुआ कि भारतीय रुपया थाई बहत के मुकाबले "सस्ता" है.

Photo: Pixabay