जब आप ट्रेन से सफर करते हैं तो प्लेटफॉर्म से लेकर रास्ते में तमाम तरह के बोर्ड देखते होंगे.
पीले रंग के इन बोर्ड्स पर अलग-अलग निशान बने होते हैं. इन निशानों के मायने भी अलग-अलग होते हैं. आज हम आपको उनमें से कुछ के मतलब बता रहे हैं.
रेलवे पटरियों पर एक पीले रंग का त्रिकोणीय बोर्ड लगा होता है. जिसमें एक संख्या लिखी होती है.
वह गति संकेतक (Speed indicators) पोल होता है. जिस क्षेत्र में यह साइनबोर्ड लगा होता है, उस क्षेत्र में ट्रेनें उस गति सीमा से ऊपर नहीं चल सकती हैं.
जिस क्षेत्र में यह साइनबोर्ड लगा होता है, उस क्षेत्र में ट्रेनें उस गति सीमा से ऊपर नहीं चल सकती हैं.
तीर के आकार का यह बोर्ड बाएं या दाएं ओर इंगित करता है.
ये बोर्ड ट्रैक पर चल रहे अस्थायी या स्थायी इंजीनियरिंग कार्यों के कारण विशेष प्रतिबंध और सावधानी बरतने का संकेत देते हैं.
तीर की दिशा बताती है कि विशेष प्रतिबंध किस ट्रैक पर लागू किया गया है.
इस सावधानी संकेतक बोर्ड को आमतौर पर गति संकेतक बोर्ड से 700 मीटर पहले या वास्तविक कार्यस्थल से 800 मीटर पहले लगाया जाता है.