रेलवे स्टेशनों से लेकर रेल पटरी के किनारों तक पर तरह-तरह के साइन बोर्ड लगे होते हैं.
बहुत कम लोगों को इन साइन बोर्ड पर बने निशानों के मायने पता होते हैं.
रेल पटरी के किनारे एक बोर्ड लगा होता है जिसपर W/L लिखा होता है.
Pic Credit: Megha Shyam_IndianRailInfo
ये बोर्ड अक्सर क्रॉसिंग के आसपास से गुजरते वक्त दिखाई पड़ता है. इसका फुल फॉर्म Whistle/ Level होता है.
ये बोर्ड ऐसी जगह लगाया जाता है, जहां पर अनमैन और मैन दोनों तरह की क्रॉसिंग होती हैं.
इसे क्रॉसिंग से 600 मीटर पहले लगाया जाता है. ये बोर्ड लोको पायलट को हॉर्न देने के लिए अलर्ट करता है.
इससे होकर गुजरने पर हॉर्न देना अनिवार्य होता है और लोको पायलट को लगातार हॉर्न देना होता है.