ट्रेन के लास्ट डिब्बे पर क्यों बना होता है 'X' का निशान

28 Feb 2025

देश में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेनों में सफर करते हैं. ये एक सस्ता और सुविधाजनक साधन है.

Credit: Credit name

लेकिन शायद ही आपने कभी गौर किया होगा कि ट्रेन के लास्ट डिब्बे पर 'X' का निशान बना होता है.

Credit: Credit name

क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के लास्ट कोच पर X का निशान क्यों बना होता है, चलिए जानते हैं.

Credit: Credit name

भारतीय रेलवे के सभी ट्रेनों पर 'X' का निशान इसलिए बनाया जाता है कि रेलवे कर्मचारी को ये पता लग सके कि पूरी ट्रेन जा चुकी है.

Credit: Credit name

सभी ट्रेनों पर 'X' का निशान ये बताता है कि ट्रेन सही-सलामत बिना किसी हादसे के एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पहुंच चुकी है.

Credit: Credit name

आपको बता दें कि हर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद रेलवे कर्मचारी लास्ट डिब्बे के 'X' साइन देख कर ही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हैं. 

Credit: Credit name

अगर किसी कारण से ट्रेन के लास्ट डिब्बे पर X का निशान नहीं होता है तो इसका मतलब है कि इस ट्रेन के पिछले हिस्से में कुछ डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए हैं और पीछे ही कहीं छूट गए हैं.

Credit: Credit name