01 July 2025
इंडियन रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. ये एक सस्ता और सुविधाजनक साधन है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में पहली बार ट्रेन कर चलाई गई थी. तो चलिए आपको बताते हैं.
भारत में पहली बार ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 में बोरीबंदर और थाने के बीच में चलायी गयी थी.
मुम्बई में वह दिन ऐतिहासिक था. उस दिन वहां सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था. उस दिन दोपहर तीन बजकर पैंतीस मिनट पर 21 तोपों की सलामी के साथ बोरीबंदर से ठाणे के लिए पहली बार 14 डिब्बों की एक ट्रेन रवाना हुई थी.
उस ट्रेन में 400 यात्री सवार थे. इस ट्रेन को तीन इंजन खींच रहे थे, जिनके नाम थे ‘सिंध, सुल्तान और साहब’.उस ट्रेन ने 34 किलोमीटर का सफर 1 घंटा 15 मिनट में तय किया था. तब से लेकर आज तक भारतीय रेल देश सेवा में तत्पर है.
1853 में फर्स्ट क्लास का किराया 30 पैसा, सेकंड क्लास का किराया 16 पैसे और थर्ड क्लास का किराया 9 पैसे था. इस हिसाब से अगर परिवार के तीन लोग एक साथ 1 रुपये से भी कम में ट्रेन में फर्स्ट क्लास में सफर कर सकते थे.
इसके साथ ही 5 पैसे प्रति मिल किराया था. उस वक्त किराया भी काफी कम था. यह ट्रेन मुंबई और थाने के बीच 34 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे द्वारा संचालित की गई थी.
भारत में पहली पैसेंजर ट्रेन मुंबई और थाने के बीच चलाई गई थी. कुछ समय के बाद सेकंड क्लास का किराया 1 रुपये और फर्स्ट क्लास का किराया 2 रुपये कर दिया गया था.