15 Feb 2023 By: Aajtak.in

5 अंक के ट्रेन नंबर में छिपे हैं कई सारे राज! जान लें मतलब 

ट्रेन नंबर में छिपा है सीक्रेट! 

रेलवे में सफर करते वक्त कभी सोचा है कि ट्रेन नंबर हमेशा 5 डिजिट का क्यों होता है? ट्रेन टिकट पर मौजूद 5 अंक का यह ट्रेन नंबर बेहद जरूरी और काफी जानकारी देने वाला है. 

हर ट्रेन का अपना नंबर होता है, जो एक तरह से उस ट्रेन की पहचान के रूप में जाना जाता है. इन 5 अंकों में शुरू की डिजिट का अलग महत्व है. इनमें ही सारी जानकारी छिपी होती है. 

ट्रेन नंबर 0 से शुरू होने का मतलब यह है कि यह कोई स्पेशल ट्रेन है, जो किसी त्योहार या खास मकसद के लिए चलाई जा रही है.

1 और 2 से शुरू हो रहे नम्बर का अर्थ है कि ये ट्रेन लंबी दूरी के लिए परिचालित है जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो आदि.

3 से शुरू नम्बर का अर्थ यह है कि यह ट्रेन बंगाल के लिए चलती है. 4 से शुरू पर यह माना जाए कि ये ट्रेन दिल्ली समेत तमाम बड़े महानगर में सफर करेगी. 

5 से शुरू होने का मतलब ये है कि ये जनरल पैसेंजर ट्रेन है. वहीं, 6 से शुरू का अर्थ है कि यह एक मेमू ट्रेन है.  7 शुरुआत में आए तो ये डेमू ट्रेन है. अगर 8 से शुरुआत है तो ये आरक्षित ट्रेन है. 

अगर पहला अंक 9 है तो इसका मतलब ये ट्रेन महाराष्ट्र और गुजरात के लिए है. आपने पहले अंक को समझ लिया. दूसरे अंक का मतलब समझने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here