17 Apr 2025
aajtak.in
ट्रेन में कई बार टिकट कंफर्म ना होने पर RAC सीट से संतुष्ट होना पड़ता है, जिसमें आधी सीट मिलती है.
Credit: Indian Railway
जब एसी कोच में RAC टिकट होती है तो अक्सर इस बात पर कंफ्यूजन रहता है कि उन्हें बेडरोल किट मिलेगा या नहीं.
Credit: Indian Railway
बेडरोल किट वो होता है, जिसमें यात्रियों दो बेडशीट और एक कंबल, एक तकिया, तकिया कवर दिया जाता है.
Credit: Indian Railway
तो आज हम आपको बताते हैं कि RAC टिकट की स्थिति में बेडशीट वगैहरा मिलते हैं या नहीं?
Credit: Indian Railway
रेलवे के नियमों के अनुसार, एसी कोच में RAC टिकट धारकों को भी बेडरोल किट देना अनिवार्य है.
RAC टिकट होने पर किसी भी यात्री को बेडशीट आदि से मना नहीं किया जा सकता है.
इस पर रेलवे का कहना है कि उन यात्रियों ने भी उतना ही किराया दिया है, ऐसे में उन्हें ये सुविधाएं देने से मना नहीं किया जा सकता.