क्या ट्रेन में घी ले जा सकते हैं? रेलवे का ये नियम जरूर पढ़ लें

16 Apr 2025

aajtak.in

क्या आप जानते हैं ट्रेन में घी ले जाने को लेकर अलग नियम है. अगर आप कभी ट्रेन में घी लेकर ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है.

Credit: Meta AI

कई लोगों का कहना है कि ट्रेन में घी लेकर जा सकते हैं और कई लोग इससे इनकार करते हैं. तो जानते हैं कि इससे जुड़ी क्या सच्चाई है?

पहले तो आपको बता दें कि घी ज्वलनशील पदार्थों में आता है, ऐसे में कई जगहों पर घी लेकर जाने की मनाही होती है.  

अगर भारतीय रेलवे की बात करें तो ट्रेन में भी इसे लेकर खास नियम होते हैं, तो समझते हैं कि किन परिस्थितियों में घी लेकर जा सकते हैं.

बता दें कि ट्रेन में तेल, पेंट जैसे सामान साथ में लेकर जाने पर मनाही होती है.

लेकिन, घी को लेकर खास नियम है. ट्रेन में आप 20 किलो तक घी लेकर जा सकते हैं.

Credit: Meta AI

लेकिन, जो घी लेकर जा रहे हैं, वो अच्छे से पैक होना जरूरी है. अच्छे से पैक टिन को यात्री अपने साथ लेकर जा सकते हैं, जिसकी लिमिट भी 20 किलो है.